बनमनखी (पूर्णिया) लगभग पांच लाख रुपए से अधिक की लागत से लगी हाईमास्ट लाईट आखिर बनमनखी के पुराने चीनी मिल रोड को कब रोशन करेगी। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों को बारीश और सर्दियों में खासा दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। वरीय पदाधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हाईमास्ट लाईट रोशन होने के लिए प्रशासन का मूंह ताक रही है। उम्मीद किया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन कुंभकर्णी नीन्द से जग कर लाईट को रोशन करेगी। :- अनुभवी आंखें न्यूज चैनल के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ो
loading...