मंदिर न्यास समिति के शिकायत पर डी एम पहुँचे टिकापट्टी
रूपौली (एक प्रतिनिधि )टिकापट्टी नार्मेदेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के शिकायत पर पूर्णिया डी एम प्रदीप कुमार झा कार्यस्थल पर पहुँच निर्माण कार्य में आरही बाधाओं को बारीकी से जाँच किया ।बताते चले की टिकापट्टी नर्मेदेश्वर मंदिर के चहारदीवारी का निर्माण कार्य 5 दिसम्बर से प्रारम्भ हुआ था ।कुछ कार्य होने पर ग्रामीणों ने कार्य को यह कहकर रोक दिया की उनके पूर्वज जिस रास्ते से चलते आरहे है उस रास्ते को कुछ लोग जबरन कब्ज़ा कर अवरुद्ध कर दिया है ।मंदिर की चहारदीवारी नहीं रहने पर उक्त मुहल्ले के लोग मंदिर परिसर होकर ही आवागमन किया करते थे ।ग्रामीणों के द्वारा चहारदीवारी का निर्मान कार्य रोके जाने की शिकायत न्यास समिति के सचिव संतोष मंडल ने पूर्णिया डी एम से किया ।डी एम प्रदीप कुमार झा मंदिर परिसर पहुँच दोनों पक्षो की बातो को गम्भीरतपुर्वक सुना ।दोनों पक्षो को राजी किया कि रूपौली सी ओ की उपस्थिति में रास्ते और मंदिर की जमीन की मापी अंचल अमीन से करवाया जाएगा ।उसके बाद ग्रामीणों के लिए आठ फीट का रास्ता छोड़ कर मंदिर की चहारदीवारी का निर्माण करवाया जाएगा डी एम की बातो को दोनों पक्ष ने कबूल किया ।डी एम श्री झा ने धमदाहा एस डी ओ पवन कुमार मंडल को निर्देश दिया की दो दिन के अंदर सी ओ के देखरेख में मापी करवाकर मामले का निष्पादन कर उन्हें सूचित करें ।
डी एम ने संवेदक को लगाई फटकार ––
मौके पर उपस्थित संवेदक अविनाश कुमार को डी एम ने कार्य पूर्ण करने में देर करने पर फटकार लगाया ।डी एम ने संवेदक से पूछा की कार्य समाप्त होने की अंतिम डेड लाइन 4 अप्रैल है लेकिन कार्यस्थल पर निर्माण सामग्री भी मौजूद नहीं है ।इसका मतलब है की आप जानबूझ कर कार्य पूर्ण करने में विलम्ब कर रहे है । ःःअनुभवीआंखेंन्यूज के लिए बिट्टू कुमार/गौरव गुप्ता की रिपोर्ट
रूपौली में मंदिर समिति को समय पर कार्य न निपटाने पर जिलाधिकारी की फटकार
loading...