मऊरानीपुर (झाँसी) – श्रीरामधाम महाविधालय मऊरानीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एक दिवसीय सामान्य संयुक्त शिविर ग्राम खरकासानी में आयोजित किया गया। जिसमें प्रातः 10 बजे सभी स्वयं सेवक अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम खरकासानी के प्राथमिक विधालय में उपस्थित हुये। कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाकर किया गया। इसके उपरान्त स्वच्छता जागरुकता रैली का शुभारम्भ बुन्देलखण्ड पीठाधीश्वर बाबा रामदास ब्रहम्चारी , डॉ. गदाधर त्रिपाठी एवं महाविधालय के प्रबन्धक शरद खरे, प्राचार्य डॉ. उमाकान्त खरे, अध्यक्ष एसके कपूर द्वारा संयुक्त रुप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी संघर्ष कुमार श्रीवास्तव ने स्वंयसेवकों को आगामी एक दिवसीय सामान्य शिविर का लक्ष्य निर्धारण कर तैयार होने के लिये निर्देशित किया गया। इस मौके पर डॉ. अनिल गुप्ता, ज्ञानचन्द्र आर्य, एन एस सिकरवार, विमल यादव, प्रदीप कुशवाहा, चक्रपाणि चतुर्वेदी, अंशुल, देवसिंह प्रधान महेन्द्र सिंह धोनी, रिंकी अहिरवार, राखी सेन, मंजू, प्रियंका दुबे, आकांक्षा, अंजना यादव, रीना ठाकुर, आरती, करिश्मा, सुमन, शिवानी, नेहा, लक्ष्मी, कल्पना, जूली, मनीषा, रानी, निशा, अभिलाषा, आकांक्षा सेन, निशा, अभिलाषा सेन, मनीषा , साक्षी, अखिलेश, रोहित, प्रदीप, संजय सहित आदि छात्र :छात्रायें शामिल रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।