गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – के जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी २१ व २२ सितंबर को मनाए जाने वाले त्यौहार मोहर्रम, २३ सितंबर से ८ अक्टूबर तक चलने वाले पितृपक्ष मेला एवं १६ से १९ अक्टूबर तक मनाए जानेवाले दुर्गा पूजा महोत्सव एवं उसके पश्चात प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक की गई इस बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले इन तीनों त्योहारों के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे ताकि राज्य भर में शांति का संदेश दिया जा सके और इसके लिए उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की है और उन्होंने कहा कि गया ने सम्पूर्ण विश्व में शांति का संदेश दिया है भविष्य में भी इस गरिमा को बनाए रखना है शांति समिति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसके पूर्व सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ के साथ तथा सभी अंचलाधिकारी के साथ इस संदर्भ में बैठक की जा चुकी है शांति समिति की बैठक थाना स्तर पर भी की जाती है उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के एक भी जुलूस नहीं निकलेगा और सभी जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है जुलूस का रूट पूर्ववत रहेगा और यदि किसी जुलूस के लिए पूर्व निर्धारित रूट में बदलाव का प्रस्ताव आता है तो एसडीओ एवं एसडीपीओ संयुक्त रुप से उस रूट का सत्यापन कर लेंगे और इसके उपरांत ही बदले हुए रूट के लिए अनुज्ञप्ति जारी करेंगे और उन्होंने कहा कि सभी जुलूस एवं पूजा पंडालों के लिए अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन कम से कम 7 दिन पूर्व आयोजक दे दें और उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारा एवं गाना नहीं बजाया जाएगा,जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे और प्रत्येक जुलूस एवं पूजा आयोजन के लिए अनुज्ञप्ति हेतु २० लोगों का नाम देना आवश्यक होगा और किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए ये २० लोग ही जिम्मेदार माने जाएंगे और सभी जुलूसों के वीडियोग्राफी कराई जाएगी और उन्होंने कहा कि पूर्व में जहां विवाद हुए हैं वहां शांति समिति के सदस्य बैठक कर मामले को सुलझा लें एवं पूजा के दौरान शांति समिति के सदस्य गतिशील रहकर अधिकारियों को सहयोग करें, यही अपेक्षा है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे और उन्होंने कहा कि इन अवसरों पर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास करते हैं उन पर कड़ी नजर रखी जाए और इस बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ समय से लोगों के व्यवहार परिवर्तन आया है पहले त्यौहार के अवसर पर एक उत्साह का माहौल रहता था बाजार में रौनक रहती थी जो अब खत्म
हो ता जा रहा है और लोगों को मन में आशंका रहती है जिसे खत्म करने की जरूरत है त्योहारों को पवित्रता के साथ त्यौहार की तरह मनाएं। इसे शक्ति प्रदर्शन का अवसर ना बनाया जाए और इस अवसर का लाभ उठाकर समाज के चंद लोग
हजारों लोगों पर हावी हो जाते हैं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से
अपील किए कि सिर्फ सुझाव न दें बल्कि सहयोग करें।यदि किसी तरह की घटना घटती है तो बिना भेदभाव के उपद्रवियों का नाम बताएं और उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे लोगों की संख्या अधिक है लेकिन आगे आने वालों की संख्या कम है हम सभी समाज में शांति चाहते हैं लेकिन इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी सफलता मिलेगी।यदि आप ५००लोगों का जुलूस निकालते हैं तो उनमें ५० लोगों को नियंत्रित करने के लिए भी रखें और उन्होंने कहा कि राजनीतिक विषयों को जुलूस में प्रयोग ना किया जाए और धैर्य बनाए रखें क्योंकि जो धैर्यवान होते हैं वही बड़े होते हैं उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ महीनों में ६५० लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज करवाया गया है जिन्हें भविष्य में ना तो नौकरी और ना ही ठेकेदारी मिलेगी।यदि बच्चे हैं तो बदमाशी घर में करें, सड़क पर बच्चों की बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिलाधिकारी ने कहा कि इन अवसरों पर जबरन चंदा उगाही की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसा पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और जिला शांति समिति की बैठक में शिव बचन सिंह,टी०एच०खान, इक़बाल,बृज नंदन
पाठक,रामकुमार यादव,मनी लाल वारीक,अंकुश बग्घा,मोति करीमी,इत्यादि सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए।बैठक में नगर आयुक्त द्वारा साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी गई है नगर पुलिस अधीक्षक ने अनुरोध किया कि शराब बिक्री एवं रखने की सूचना है तो जरूर बताएं, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और जिलाधिकारी ने पुनः कहां की सफाई की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना
चाहिए और उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि आप का त्योहार है शांति से मनाएं और घटना के पूर्व शांति समिति की बैठक की जाती है घटना घटने के बाद कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि गया शांति के संदेश के लिए जाना जाता है और इसकी गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी है। updated by gaurav gupta

loading...