*_ब्रेकिंग न्यूज*
*अनियंत्रित होकर नहर में गिरी ट्रेक्टर ट्रॉली ड्राइवर लापता अनहोनी की आशंका*पुलिस व लोगों की भारी भीड़ मौके पर।_*
*सहारनपुर (मिर्ज़ापुर)*
_बिजली टावर लगाने वाली कम्पनी में कार्यरत विकास यादव पुत्र अम्बिका यादव निवासी ग्राम बम्बई थाना कृपी जिला अरवल (बिहार) शनिवार की दोपहर ट्रेक्टर ट्रॉली में लेवर के लोगों को बिठाकर थाना क्षेत्र के गाँव रहणा की मस्जिद में छोड़कर वापस अपने स्थान पर लौट रहा था।

जैसे ही वह खारा पॉवर हाऊस के सामने बने पुल पर घूम काटने लगा तो उसका ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर थाना मिर्ज़ापुर की खारा पॉवर हाऊस से निकलने वाली बड़ी नहर में जा गिरी। वहीं ट्रेक्टर ट्रॉली के नहर में गिरने से ड्राइवर लापता हो गया जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र में आग की तरह फैली घटना की खबर से मौके पर पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।ः_रिपोर्टर सुनील जायसवाल। मनाेज काम्बाेज।

loading...