महाराष्ट्र :- के धुलिया जिले मे मुंबई आग्रा हायवे पर गाव पुरमेपाडा मे कुछ दिनो से आये हुये साईबाबा ने श्रध्दालू भक्तो के आस्था के साथ खिलवाड करने और उनको ठगने और लुटने का अपना खास धंदा बना लिया है. आज हमारे सवाददाता राजेंद्र पाटील राऊतने खुद यहा पर भेट देकर जानकारी हासिल की तो सबसे पहले यह चौकानेवाली बात सामने आयी की साईबाबा का अवतार धारण करनेवाला यह व्यक्ती मिडीया का नाम सुनतेही सामने आने को मना कर देता है . बहोत बार पुछने पर भी यह साईबाबा का असली नाम का पता नही लग पाया है. और सूत्रों की माने तो यह शख्स पिछले साल यहा पर सावन के महिने मे आकर अपना डेरा जमाकर बैठ गया है. अब तक साईबाबा के अवतार का दावा करनेवाले इस शख्स ने कोई भी मरीज या रोगी का इलाज सही तरीके से किया नही है. और साथ ही श्रध्दालू भक्तो को गाली देना काठी से मारना कैरम खेलना ऐसा बहुत सारे शौक इस बाबा के है, ऐसा बताया जा रहा है की बाबा के दरबार की कोई भक्त अगर मोबाईल शुटींग करता है यह फोटो निकालता है तो उसका मोबाईल छिनकर तोड फोड दिया जाता है.शिर्डी के साईबाबा की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुये यह शख्स ने साईबाबा के नाम पर अंधविश्वास फैलाने का काम जारी रखने से यहा के कुछ ग्रामीण बेवजहा यह साईबाबा को हायलाईट करके अंधविश्वास को बढावा दे रहे है. मगर इसके बावजूद भी यह साईबाबा का अवतार धारण करनेवाली व्यक्ती कंहा से है उसका असली नाम क्या है इसका धुलिया पुलिस अब तक कोई भी सुराग निकाल नही पायी है! अनुभवी आँखे न्यूज के लिये राजेंद्र पाटील राऊत की रिपोर्ट

loading...