खगड़िया। लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया से महागठबंधन के उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने आज प्रखंड व जिला अध्यक्षों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के चुनावी समीकरण और महागठबंधन की संभावनाओं पर मंथन किया और चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई। बाद में उन्होंने बताया कि खगड़िया लोकसभा सीट पर इस बार महागठबंधन की जीत तय है। आज हमने इसको लेकर जिला व प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में महागठबंधन की रणनीति बनाई। जल्द ही हम तूफानी जनसंपर्क अभियान कर लोगों से समर्थन मांगेंगे।
मुकेश सहनी ने एक बार फिर दोहराया कि वे सबो सच में साथ लेकर चलना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि खगड़िया में विकास की बहार आये न कि जुमलों में फंस कर एक बार फिर से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनता पिछड़ जाये। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र की जनता ने पिछली बार जो सांसद चुना, वो चुनाव के बाद कभी मुड़ कर जनता को ओर नहीं देखा। इसलिए हम खगड़िया की जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वे महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें और सेवक के रूप में हमें चुने। यह देश बचाने के लिए भी जरूरी है, क्योंकि एक – एक सीट से ही महागठबंधन मजबूत होगा और फास्सिटों की मोदी सरकार से देश बच पायेगा।रिपोर्ट – रविकान्त चौरसिया, updated by gaurav gupta