गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई,इस बैठक में प्रशिक्षण कोषांग से प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली गई और जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है तथा 5 अप्रैल को अंतिम प्रशिक्षण का कार्यक्रम है जिलाधिकारी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान वे स्वयं उपस्थित रहेंगे तथा कई महत्वपूर्ण निदेश है जो उनके द्वारा दिया जाएगा एवं समाहरणालय परिसर में आम मतदाताओं के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीन मतदाता जागरूकता स्टॉल लगाया गया है और इस स्टॉल में आकर कोई भी मतदाता कार्यालय अवधि के समय आकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी ले सकते हैं साथ ही एक स्टॉल अधिकारियों के लिए लगाया गया है जो ईभीएम एवं वीवीपैट के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों की संख्या बढ़ाने एवं सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया एवं ईडीसी पर हस्ताक्षर करवा लेने का निर्देश दिया गया और बज्रगृह के समीप फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं फार फाइटिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए साथ ही एक डीएफएमडी भी लगवाने के निर्देश दिए गए।स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कल एपीआर के समीप से एक मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जहां मतदाता 11 अप्रैल 2019 को मतदान करने की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर करेंगे और इसके अलावा 5 अप्रैल को हरिदास सेमिनरी में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए मतदाता अवेयरनेस कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मतदान करने के लिए दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा साथ ही उन्हें मतदान करने से संबंधित आवश्यक निर्देश से अवगत कराया जाएगा इस बैठक में सहायक समाहर्ता श्री योगेश कुमार सागर, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...