मधेपुरा – गम्हरिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत भेलवा पंचायत के घोरमाहा गाँव निवासी छोटेलाल यादव, उम्र- 55वर्ष लगभग, पिता- स्व0 उचित यादव का आधा दर्जन दुधारू भैंस आज परवाने नदी मे लगे महाजाल में फंसकर डूबने से मौत हो गई ।
पशु पालक छोटेलाल यादव ने बताया कि वभनी से मानपुर जाने वाली पक्की सड़क में घर से थोड़ा आगे परवाने नदी पर पुल बना हुआ है । जिस होकर प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आना जाना होता है । प्रतिदिन कि भाँति आज करीब 10बजे हम अपने मवेशियों को चराने नदी के उस पार जा रहे थे कि अचानक ही एक एक कर मेरा सभी भैंस महाजाल मे फंसकर डूबते गया और मैं कुछ नहीं कर पाया । जब तक हम कुछ समझ पाते हम भी नदी मे डूबने लगे परन्तु वहां मौजूद लोगों ने मुझे किसी तरह बचाया
औऱ नदी से बाहर किया , पर तब तक मेरा सभी भैंस मर चुका था । पशु पालक कि स्थित को देखते हुए परिजनो ने तुरंत उन्हे गम्हरिया पीएचसी लाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।डॉक्टर ने बताया कि पशुपालक खतरे से बाहर है । वहीं घटना कि जानकरी मिलते ही गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना कि जानकारी ली औऱ मच्छवारों पर विधि सम्मत करवाई का भरोसा दिया । वहीं घटना स्थल पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी गुणानंद सिंह पहुंच कर मृत भेंस का पोस्टमार्टम किए । जबकि अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह , राजस्व कर्मचारी ललन ठाकुर पशु पालक को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया ।
इस घटना ने पशु पालक का कमर तोड़ कर रख दिया है । लोगों ने बताया कि जीवकोपार्जन का एक मात्र सहारा यही भैंस ही था। जबकि घटना कि सूचना पर भेलवा पंचायत समिति प्रतिनिधि सह जाप के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार यादव भी पशु पालक को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया । जबकि पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम यादव , सरपंच पति सुरेन्द्र यादव के साथ साथ अन्य कई ग्रामीण भी घटना स्थल पर मौजूद थे। रिपोर्ट – –
Updated gaurav gupta