मधेपुरा- जिला के ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बभनगामा वार्ड नंबर दो के नवसृजित प्राथमिक स्कूल का स्थिति बहुत ही खराब है ।स्कूल के एक भी शिक्षक समय पर नही आते है और मध्यान भोजन का तो पता भी नही चलता है बच्चों को की आज भोजन भी मिलेगा ।इस स्कूल में बच्चों को पानी पीने के लिए चापाकल तक नही है ।स्कूल में भवन का भी कमी है बच्चों की संख्या लगभग दो सौ के ऊपर है लेकिन भवन दो ही है इस विषय में स्कूल के प्रधानाध्यापिका मिना कुमारी ने बताया कि स्कूल में जगह की कमी है इसीलिए भवन का निर्माण नही किया जा रहा है ।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ के शिक्षक बारह बजे आते है और रजिस्टर में अपना उपस्थिति बनाकर चले जाते है ।यह स्कूल जाँच का विषय बना हुआ है । वांलिटयर सदस्य – चंदशेखर झा, updated by gaurav gupta
loading...