जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय से सिकरिया में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद माननीय राधा मोहन शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिन्हा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अजीत शर्मा , अजेंद्र शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता जोहन राम ,राम प्रवेश शर्मा , रंजीत रंजन कार्यसमिति बैठक में शामिल थे। मंच का संचालन जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष के साथ बूथों पर प्रवास करें । प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है । भारत का मान आज नरेंद्र मोदी जी के कारण विदेशों में बड़ा है । प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश हित में कई ऐतिहासिक एवं जन कल्याणकारी कार्य किए गए हैं । हम सभी कार्यकर्ता उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं । जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सभी मंडल अध्यक्षों से अपने अपने मंडल में कार्यसमिति बैठक की तिथि निर्धारित करने को कहा एवं 10 जुलाई के पहले सभी मंडलों में बैठक करने का निर्देश दिया । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडल प्रभारी अपने मंडल में प्रवास कर शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं । साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों को गांव गांव जाकर आम जनों तक बताने का कार्य करें। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की मजबूती आप सभी के कंधों पर है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अग्निवीर योजना के बारेे में विपक्षी पार्टियों के द्वारा भ्रामक एवं तथ्यहिन प्रचार युवाओं के बीच में किया जा रहा है ।आप सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्य समिति के सभी सम्मानित सदस्य युवाओं एवं आम जनता के बीच जाकर जन संवाद स्थापित करें एवं अग्निवीर योजना के बारे में आगामी होने वाले लाभ के बारे में बताएं। जिला कार्यसमिति बैठक में कांग्रेस शासित राज राजस्थान के उदयपुर में घटित घटना की कड़ी निंदा की गई एवं कांग्रेश शासित राज्य के द्वारा किए जा रहे तुष्टीकरण पर कड़ा प्रहार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अजीत शर्मा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।अजीत शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में 8 वर्षों के शासनकाल में कई ऐतिहासिक एवं जन कल्याणकारी कार्य किए गए हैं। केंद्र सरकार के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल से अभी तक सभी गरीब परिवारों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मुफ्त में दिया जा रहा है ।साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा ऐतिहासिक निर्णय जैसे धारा 370 तीन तलाक एवं अयोध्या में भव्य श्री राम जी का मंदिर निर्माण कार्य प्रमुख है। आज काशी विश्वनाथ समेत कई प्रमुख धर्म स्थलों का प्रधानमंत्री जी के द्वारा कायाकल्प किया गया है। आज के बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव चुनाव सेल के जिला संयोजक सतीश कुमार के द्वारा रखा गया जिसका समर्थन जिला के महामंत्री रवि रंजन एवं जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तिलेश्वर कौशिक मंजू कुमारी दामोदर प्रसाद समेत सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ संयोजक जिला कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...