मऊरानीपुर (झाँसी) – भाकियू के दर्जनों गाँवों के सैकडों किसानों ने जंगी प्रदर्शन करते हुये धरना प्रदर्शन का दिया अल्टीमेटमबुन्देलखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में किये गये दर्जनों गाँवों के दौरेकिसानों का विशाल धरना प्रदर्शन आज (22.12.18) भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में दर्जनों गाँव के दौरे हुये। जिसमें किसानों की ज्वलन्त समस्या सरकारी खरीद केन्द्र में किसानों की मूँगफली , उर्द की फसल न बिना , ग्रामीण आँचलों में भीषण विधुत कटौती के चलते किसानों में भारी आक्रोश है और तीसरी समस्या किसानों की जमीन झाँसी से खजुराहों मार्ग पर बनने वाले हाईवे में जिन किसानों की जमीन सरकार ले रही है। उसका मुआवजा भी पुराने सर्किल रेट से दे रही है। जबकि किसान मुआवजा नये सर्किल रेट से चाहते है। शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते किसान रोड पर उतरने को मजबूर है। किसान रामाधार निषाद बडागाँव ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते किसान सबसे ज्यादा चुरारा फीडर से परेशान है। खेतों में पानी की जरुरत है और बिजली न मिल पाने से किसान कई गाँव के परेशान है। आने वाले दिनों में किसान विधुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। गाँव अटारन में किसानों ने हाईवे में जा रही जमीन के मुआवजे नये सर्किल रेट देने के लिये किसानो ंने रणनीति बनाई आगे आन्दोलन की रुपरेखा बनाई और प्रदर्शन किया। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों गाँवों के दौरे किये गये। जिसमें किसानों की समस्या सुनते हुये शासन तक उनकी आवाज पहुँचाने का आश्वासन दिया साथ में 22 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही। परिहार ने कहा कि उच्च अधिकारियों की हीला हवाली के चलते किसान आज परेशान हो रहा है। जब सरकार शासन नही सुनता तो मजबूर होकर किसान रोड पर उतर कर प्रदर्शन करता है। इस मौके पर कंजा चितावत, बडागाँव, चुरारा, मथुपुरा, अटारन, भदरवारा, भण्डरा आदि गाँव के दौरे किये गये । इस मौके पर रामाधार निषाद, प्यारे लाल बेघडक, भोले सेंगर लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, खेमचन्द्र अटारन, कृष्ण कान्त सोनी भदरवारा, रामचन्द्र बुढिया, सतेन्द्र भदौरिया, दौलत राम आर्य, दीपचन्द्र , गौरी शंकर, सीताराम, रामकुमार कुशवाहा, रामपाल, बलराम, हरिश्चन्द्र मिश्रा, नाथूराम , कुलदीप, प्रतिपाल, किशोरी यादव, किस्सु कुशवाहा, जयराम, रामनरेश , भूपेन्द्र परिहार, महेन्द्र सिंह पटेल, भइया लाल, बाल मुकुन्द , हरवंश सिंह, मन्चु परिहार आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...