जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – सी पी आई एम जहानाबाद जिला कार्यालय में पार्टी जिला कमिटी सदस्यों की बैठक कामरेड दिनेश प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन कामरेड राम प्रसाद पासवान जिला सचिव सी पी आई एम ने की। बैठक में भाग लिए कॉमरेड दिनेश कुमार अधिवक्ता, कामरेड रामानंद सागर अधिवक्ता, कामरेड सुजीत कुमार अधिवक्ता, कामरेड सुरेंद्र मिस्त्री कामरेड ओमप्रकाश सिंह कामरेड बैजनाथ साव कामरेड दिलीप कुमार कामरेड बुद्धेश पासवान आदि मौजूद रहे। शोक शरणधंजली अर्पित किए गए कामरेड सरंधर पासवान सी पी आई एम राज्य सचिवमंडल एवं खेतिहर मजदूर यूनियन राज्य अध्यक्ष , दलित शोषण मुक्ति मंच राज्याध्यक्षा थे कामरेड कृष्ण प्रसाद घोसी, कामरेड जगदीश पासवान कोहरा , पूर्व विधायक माकपा नेता कामरेड रामदेव वर्मा को दो मिनट तक मौन व्रत धारण कर खड़ा होकर श्रृद्धांजलि अर्पित किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 07 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य यो की जावादेही दिया गया है प्रचार प्रसार करने वाले को नाम महागठबंधन के साथ 04अगस्त को कामरेड शत्रुधन प्रसाद कामरेड राम प्रसाद पासवान जिला सचिव सी पी आई एम जहानाबाद रहेंगे। 05अगस्त को कामरेड रामानंद सागर अधिवक्ता कामरेड दिनेश कुमार अधिवक्ता रहेंगे । 06अगस्त को कामरेड ओमप्रकाश सिंह कामरेड गिरानी साव वैगरह 07अगस्त को जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर से 11बजे जुलूस निकाला जाएगा जहानाबाद कारगिल चौक स्थित प्रदर्शन करते हुए सभा होगी महागठबंधन के सभी नेताओं का भाषण होगा। 08अगस्त को जहानाबाद में प्रदर्शन किया जाएगा , भारत छोड़ों दिवस मनाया जाएगा। 14अगस्त को जहानाबाद में पूरी रात जागृति जागरण किया जागरण, आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर जहानाबाद सार्वजनिक संस्थानों के निकट किया जाएगा। भाजपा सरकार के आठ साल की जनविरोधी नीतियों और हर तरह के जनता के ऊपर आर्थिक राजनीतिक सामाजिक हमलों के विरोध दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

updated by gaurav gupta 

loading...