उत्तराखंड :- भगवानपुर तहसील के तीन हजार आबादी वाले डाडा जलालपुर गांव में लाखों की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया पर मरीजो को देखने के लिये डॉक्टरो की सुविधा नही हो पाई यही कारण है पिछले कई साल से अस्पताल बन्द पड़ा है जिसमे आजकल जहरीले साँपो ने डेरा डाल लिया है !  हम आप को बता दे कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने डी एम दीपक रावत से इसकी शिकायत की थी तभी डी एम साहब ने उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिये थे पर कोई अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र की  सूद लेने गांव नही पहुंचे ! सवाल बहुत बड़ा है आखिर  सरकारी पैसे का दुरुपयोग क्यो किया जा रहा  जिसमे कही ना कही ग्राम प्रधान भी जिम्मेदार है ! आप  तस्वीरो में देख सकते है किस तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कूड़ा करकट डाला जा रहा है जंहा आज फूलों के पौधे  होने चाहिये थे  वहां आज गन्दगी पड़ी है और जहां आज डॉक्टर होने चाहिये थे ! वहां उनकी जगह जहरीले सांप रहते है यही कारण है गाँव वाले आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को साँपो का अस्पताल कहते है ! देखने वाली बात यह है आखिर अस्पताल की बद से बत्तर हालत का जिम्मेदार कौन है अब देखने वाली बात ये होगी आखिर कब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की जोइनिंग होती है और कब तक गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाती है जबकि ग्रामीणों का कहना कहना है कि काफी टाइम से बंद पड़े अस्पताल में सांपो ने डेरा डाल रक्खा है जिसकी शिकायत अधिकारियों से भी की पर आज तक कोई अधिकारी अस्पताल को देखने तक नही आये ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए मुज़म्मिल अली की रिपोर्ट !

loading...