औरंगाबाद(संवाददाता धीरज गुप्ता) -बिहार के उपमुख्यमंत्री आज बिहार के औरंगाबाद ,गया और नवादा में रोड शो कर रहे है उपमुख्यमंत्री सुबह करीब 12 बजे हेलीकाप्टर से औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे जहाँ एनडीए से औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह ,गोह विधायक मनोज शर्मा, बबुआ जी,जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार,लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर सहित उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया रोड शो से पूर्व मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार ने जो काम किया है उसिंके आधार पर औरंगाबाद के लोगो से एनडीए के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के लिए वोट मांगने आये है उन्होंने सभी घटक दलों के नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि सुशील कुमार सिंह केवल बीजेपी के उम्मीदवार नही है ये जदयू और लोजपा के भी उम्मीदवार है
सुशील मोदी ने कहा कि औरंगाबाद में 1500 स्टूडेंट को 4%ब्याज दर पर 4 लाख का लोन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत दिया गया है जिसमे 44 करोड़ की राशि दी गई है वही बिहार में 45000 हजार स्टूडेंट को 1157 करोड़ का लोन दिया गया है। सूखा राहत के लिए 23517 किसानों के खातों में 19 करोड़ भेजा जा चुका है वही पूरे बिहार में 14 लाख किसानों को 911 करोड़ रुपये भेजा जा चुका है डीजल अनुदान के तहत 33000 किसानों को 4 करोड़ 34 लाख रुपये भेजा जा चुका है इसके अलावा प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत 50 लोगो कैब2000 रुपये उनके खाते में जाना शुरू हो चुका है उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 45 साल की सरकार और 15 साल की सरकार ने जनता के लिए क्या किया है देश और बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सर्कारबके द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर जनता से सुशील कुमार के लिए वोट मांगने आया हूँ सुशील कुमार सिंह को जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाना है पत्रकारों से वार्ता के बाद गाड़ियों पर सवार होकर सुशील कुमार मोदी रोड शो के लिए निकले और साथ मे औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह भी उनके साथ गाड़ी में थे।गांधी मैदान से होकर सूर्यमंदिर रोड,टिकरी रोड होते हुए बायपास और वहां से बाजार होते पुनः गांधी मैदान आकर खत्म हुआ,रोड शो के बाद सुशील मोदी गया और नवादा में रोड शो के लिए प्रस्थान किये।इस दौरान सैकड़ो के संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और रोड शो में भाग लिया।updated by gaurav gupta
बड़े मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए छोटे मोदी ने औरंगाबाद की जनता से अपने उम्मीदवार के लिए मांगा वोट।
loading...