गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार लोक सेवा

आयोग पटना द्वारा 64 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु संयुक्त ब्रीफिंग की गई है जिलाधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर रविवार को एकल पाली में 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परीक्षा चलेगी और उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 25500 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे और उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी या वीक्षक को परीक्षा कक्ष में मोबाइल,ब्लूटूथ, वाईफाई,गैजेट,इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेपर इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर,इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है और ये सभी सामग्री परीक्षा केंद्र में वर्जित हैं उम्मीदवारों को इसके लिए सचेत किया जाए कि उक्त सामग्रियां उनके पास पाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से इसकी विशेष फ्रिस्किंग करवाएँगे एवंम उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी परीक्षार्थी घड़ी और जूते पहन कर परीक्षा कक्ष में न जाएं,इसकी सघन जांच करेंगे! उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे और उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया की परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी दुकानों को बंद करवाकर रखेंगे और वरीय पुलिस अधीक्षक ने ट्रेफिक इंस्पेक्टर को बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन पर यातायात को ठीक रखने के लिए निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि सड़क जाम की समस्या होने पर परीक्षार्थी लेट हो जाते हैं इसके मद्देनजर उन्हें लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है और उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को निर्देश दिया कि सभी के पास आई कार्ड रहना अनिवार्य है और उन्होंने निदेश दिया की परीक्षा के समय संबंधित दंडाधिकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारी के साथ आपस मे समन्वय बनाये रखेंगे और इस बैठक में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण,स्थापना उप समाहर्ता,सभी केंद्र अधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...