*✅थाना बिहारीगढ में एस डी एम बेहट व सीओ इन्दू सिद्धार्थ के दिशा निर्देश पर नवरात्रों के पावन पर्व को देखते हुए की गई शांति बैठक*
*_______________________________________________–__*
*बिहारीगढ (सहारनपुर)*
सहारनपुर ।बिहारीगढ़ थाना परिसर में उप जिलाधिकारी बेहट व सीओ इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में थाना बिहारीगढ पर नवरात्रों के पावन पर्व पर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मौजूद लोगों से अपील की हम सभी लोगों को आपस में त्योहारों को मिल जूल कर मनाना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें आपके क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटे और शांति

का माहौल बना रहे बैठक *में मुख्य रुप से क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मास्टर विनोद चौहान अशोक राठौर राजकुमार बत्रा नितिन गर्ग प्रधान मांगे राम सैनी प्रधान गुलशवर सुशील सैनी पूर्व प्रधान सुधीर सैनी जगदीश कंबोज हनी कंबोज मोहित कंबोज व क्षेत्र के पत्रकार बंधु बैठक में मौजूद रहे।*ः*✍अनुभवी आंखें न्यूज के लिए *सुनील जायसवाल*की रिपोर्ट। कैमरामैन मनोज काम्बोज

loading...