दिल्ली:- ये तस्वीरें है दिल्ली के नरेला इलाके की पुलिस की ये बेरिकेटिंग ओर ज़मीन पड़ ये खून साफ बता रहा है कि यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। ओर अपराध की बानगी की गवाही दे रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को नरेला के वर्धमान माल के पास SIS कंपनी की कैश वैन शराब की दुकान से कैश कलेक्ट करने आयी थी। तभी अचानक से वहाँ पर बाइक पर सवार करीब 3 बदमाश आये और आते ही उन्होंने पूरे फिल्मी अंदाज ने अंधाधुंध गोलियाँ चलाना शुरू कर दिया। जिसमें कई गोलियां वैन के गार्ड ओर कैशियर लग गयी। जिसके चंद मिनट में पलक झपकते ही लूट की वारदात को अंजाम देकर कैश से भरा बॉक्स लेकर मोके से फरार हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैश बॉक्स में करीब 12 लाख रुपये के आसपास कैश था। जबकि कैश वैन के ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में करीब 6-7 पॉइंट का कैश था।
अपराधी आजकल इतने बेख़ौफ़ हैं कि वो दिन दहाड़े बे रोकटोक  बड़ी बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से भी कोई गुरेज नहीं करते। आज की वारदात में बदमाशो ने आते ही सबसे पहले कैश वेन के कैशियर और गार्ड को गोलियां मारी। और कैश बॉक्स समेत कैश लूटकर मोके से बड़े ही फर्राटे के साथ फरार हो गए। करीब 12 लाख की डकैती वाली इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। घायल हालात में दोनों ही कर्मचारियों को नरेला के ही हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक कर्मचारी को डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे कर्मचारी की इलाज के दौरान अस्पताल में कुछ देर बाद मौत हो गयी है।
गौरतलब है कि अभी बीते मंगलवार को ही महज़ करीब 72 घंटे पहले ही रोहिणी जिले के ही शाहबाद डेरी इलाके में इसी अंदाज़ में बदमाशो ने वहां भी ATM कैश वेन से कैश लूटने की कोशिश की थी और गार्ड व कैशियर को गोली मार दी थी। लेकिन केशियर की बहादुरी ओर सूझबूझ के चलते बदमाश कैश ले जाने में कामयाब नही हो पाए थे। वहीं आज दिन दहाड़े पूरे फिल्मी अंदाज में हुई इस सनसनी खेज डकैती की वारदात से आसपास के लोगो मे दहशत का माहौल है और सभी काफी हैरान हैं। लूट की इस वारदात के बाद से स्थानीय लोग अपने आप को पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहें हैं। जुर्म की इन ताबड़तोड़ वारदतों से देश की सबसे तेज़ तर्रार और हाईटेक मानी जानी वाली दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर ही सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं। और हो सकता है कि इन दोनों ही वारदातों के पीछे एक ही गैंग का हाथ हो। अनुभवी आँखे न्यूज़ 

loading...