दिल्ली के AIIMS में फिर दिखा थप्पड़ कांड जी हाँ आज अगर आप इलाज के लिए एम्स पहुंचने वाले है तो आपकी परेशानी बढ़ने वाली है। एम्स के दो से ढाई हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्ट्राइक कर दी है। इस बार भी मामला डॉक्टर के साथ मारपीट का ही है, लेकिन इस बार मारपीट किसी मरीज या उनके रिश्तेदार ने नहीं की, बल्कि एम्स के ही सीनियर प्रोफेसर ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा है। आरोप है कि एम्स के आरपी सेंटर के चीफ ने अपने एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को थप्पड़ मारा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ी हुई है, जबकि प्रशासन का कहना है कि बिना जांच के कोई ऐक्शन नहीं लिया जा सकता। जिसके बाद डॉक्टरों ने स्ट्राइक पर जाने का एलान किया है वही अगर अस्पताल प्रशाशन की बात करे तो उनका कहना है की सिर्फ एमर्जेन्सी वार्ड की सुविधा खुली रहेगी ! डॉक्टर भट्टी ने कहा कि जब तक वह पद से हटेंगे नहीं जांच कैसे हो पाएगी, प्रशासन लाचार दिख रही है। इसलिए हमने स्ट्राइक की घोषणा कर दी है और अब केवल इमर्जेंसी सेवा ही चलेगी, बाकी इलाज की सारी सुविधा ठप कर दी गई है। अनुभवी आँखें न्यूज़

loading...