बनमनखी(पूर्णिया) – नवरात्र के पहले दिन के शुभ अवसर पर
बनमनखी मे आज मारवाड़ी युवा मंच,बनमनखी शाखा* द्वारा अग्र समाज के वंशदाता पूज्यनीय श्री अग्रसेन जी महाराज की *अग्रसेन जयंती* समारोह मनाई गई।सर्वप्रथम प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा महाराज अग्रसेन की सामूहिक आरती का आयोजन और भजन बैंड-बाजे के साथ किया गया। उसके बाद मारवाड़ी समाज के सभी वर्गों के सहयोग से सुबह 8 बजे बाल भारती स्कूल से श्री अग्रसेन महाराज की शोभा यात्रा निकाली गयी,
जो शोभा यात्रा जयकारों के साथ बनमनखी बाजार के विभीन्न मार्गो से होते निकली और शोभा यात्रा का पुनः बाल भारती स्कूल आकर समापन किया गया।इस शोभा यात्रा मे मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बच्चों के साथ बाल भारती स्कूल के बच्चों ने भी अपना योगदान दिया।इस सुखद अवसर पर समाज के परमेश्वर चांदगोठिया, ओम प्रकाश अग्रवाल,राजू चांदगोठिया,अशोक सर्राफ़,अशोक चांदगोठिया,प्रदीप अग्रवाल,के साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच,बनमनखी शाखा के कमल अग्रवाल, रंजीत सुरेका,रितेश चांदगोठिया, विक्रम अग्रवाल,राजू जैन,सुरेश सेठिया,रोशन अग्रवाल,गौरव भरतिया ,आशीष अग्रवाल,विजय अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,संजय अग्रवाल के साथ अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता