जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) –  फुटपाथ दुकानदार संघ ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। प्रशासन शहर के कुछ दबंग कॉर्पोरेट घराने एवं भू माफियाओं को संरक्षण देने के लिए पूरे शहर मैं अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ छोटे-छोटे दुकानदारों जैसे सब्जी बेचने वाले अंडा बेचने वाले एवं फास्ट फूड चाय एवं गोलगप्पा बेचने वाले अतिक्रमण के नाम पर नाहक परेशान कर रही है।

संघ का कहना है कि एक तरफ जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन निधि योजना के तहत आर्थिक रूप से छोटे छोटे दुकानदारों को सशक्त बनाने के लिए एवं पूर्ण रूप से व्यापार करने के लिए बैंकों के द्वारा लोन दिया जा रहा है। वही नगर परिषद के द्वारा वंडर्स कार्ड एवं वेंडिंग प्रमाण पत्र दिया जा रहा है ताकि निर्भीक होकर अपने व अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। परंतु रोजगार करने के लिए स्थाई प्रबंध यानी ब्रांडिंग जॉन 5 साल बीतने के बाद भी अभी तक एनओसी नहीं देना कहीं ना कहीं कथनी और करनी में फर्क नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री का सपना खासकर फुटपाथ दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का सपना कुछ सपने में नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन के कुछ अधिकारीगण ही कैद कर रहे हैं।

 

फुटपाथ दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने शहर के अंदर बनी नगर परिषद एवं जिला परिषद जो भी दुकान है। आवंटित की गई है। वह सभी के सभी लगभग वैसे लोगों का कब्जा है। जो दूर दूर तक खुद ना कर कर किराए पर एक मोटी रकम लेकर किराए पर दे रखा है। इन लोगों की जांच करने की वजह पूरी प्रशासन के तामझाम गरीबों को टांगो तबाह करने में तुली है यह जिला प्रशासन की नाकामी साफ झलकती है।

उन्होने कहा कि इस पर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन को निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए पूरे जिले में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला कानून चरितार्थ लंबे समय से हो रहा है।

updated by gaurav gupta 

loading...