गुडग़ांव (हरियाणा) असम की गायिका व अभिनेत्री बिदीशा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को एक दिन के रिमांड पर ले लिया है। आपको बता दें कि हालिया रिलीज हुई फिल्म “जग्गा जासूस” मे बतौर साइड अभिनेत्री काम की थी।
पुलिस जांच में पता चला है कि बिदीशा अपने पति के किसी बाहरवाली के साथ अवैध संबंध को लेकर खासा परेशान थी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोवा में था जबकि वह मुंबई आफिस में होने की बात कर रहा है। पुलिस ने बताया कि पत्नी की मौत की सूचना मिलते ही गुरगांव आने की बजाय अपने दोस्त के घर गाजियाबाद गया। संमवतः लैपटॉप वहीं छोड़ दिया। पुलिस को लैपटॉप से क्लू मिलने की उम्मीद है।
घटना के संबंध में असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मामले को सही तरीके से जांच कराने की फोन पर बात की है। बताया जाता है कि बिदीशा के पति निशित ने कई काल किया फोन न उठने पर ब्रोकर से फ्लैट पर जाने के लिए कहा जिससे कुछ दिन पहले ही फ्लैट खरीद किया था। ब्रोकर जब फ्लैट पर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया पर नहीं खुलने पर निशित के कहने पर दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की तो कई लोग आ गए। निशित से लोगों की बात करा कर तोड़ दिया गया। अंदर बिदीशा की लाश थी।
सूचना पर पुलिस पहुंची। माता-पिता सोमवार को ही पहुंच गए पर पति मंगलवार को। मृतका के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई दीपक सरोहा ने बताया कि आरोपी के साथ जिन तीन युवतियों के काम करने की बात आ रही है उन तक मोबाइल के सीडीआर से पता लगाया जाएगा। पुलिस तत्परता से जांच कर रही है। अनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो, दिल्ली।