गया(बिहार) – आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में आयुक्त, मगध प्रमंडल,गया सुश्री टी०एन० विंधेश्वरी की अध्यक्षता में की गई और बैठक के दौरान प्राधिकार की गत बैठक दिनांक २५.५.२०१८ की संपुष्टि के साथ आपत्ति रहित स्थाई परमिट संबंधी आवेदन,आपत्ति सहित स्थाई परमिट संबंधित पूर्व के लंबित आवेदन,परमिट नवीकरण संबंधी आवेदन,परमिट प्रतिहस्ताक्षर एवं वाहन प्रतिस्थापन संबंधी आवेदनों पर निर्णय लिया गया।आयुक्त – सह- अध्यक्ष टी एन बिंधेश्वरी द्वारा वाहनों के समुचित भौतिक सत्यापन कराने के उपरांत ही परमिट निर्गत किए जाने पर विशेष ज़ोर देते हुए वाहनों पर प्राथमिक उपचार किट,निर्गत टाइम टेबल का डिस्प्ले को अनिवार्य बताया और साथ ही परिवहन के दौरान जन सामान्य कि जान माल को सुरक्षा के लिए जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया और यह भी निर्णय लिया गया कि माह में कम से कम १ बार प्राधिकार की बैठक आवश्य हो और इस बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी,नवादा,औरंगाबाद एवं मोटर यान निरीक्षक के अनुपस्थित रहने के कारण आयुक्त महोदय द्वारा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने का आदेश दिया गया और इस बैठक में संयुक्त आयुक्त सहसचिव,मगध परिवहन प्राधिकार,गया मोहम्मद अफजालुर रहमान,प्राधिकार के गैर सरकारी सदस्या श्रीमती ज्योति देवी,डीटीओ,गया, जहानाबाद,मोटरयान निरीक्षक, गया,क्षेत्रीय प्रबंधक,बिहार राज्य पथ परिवहन निगम,गया,सचिव, बार एसोसिएशन,गया,अध्यक्ष, निजी बस परिचालन संघ,गया एवं जहानाबाद उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...