गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के मानपुर उच्च विद्यालय भवन निर्माण के लिए आरंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी गया के पत्रांक 1504 दिनांक 15 /7/ 2008 को मानपुर उच्च विद्यालय मानपुर गया के भूमि देने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी जिसके आलोक में ज्ञापांक 261 सा दिनांक6/8 /2008 को अंचलाधिकारी मानपुर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र विधिवत समुचित कार्रवाई हेतु गया नगर निगम गया के पत्रांक 808 दिनांक 29/8/ 2008 को भेजें अगले पर करवाई करते हुए नगर आयुक्त गया नगर निगम के पत्रांक 88 सा दिनांक 9/2/ 2009 को अनापत्ति प्रमाण पत्र मानपुर उच्च विद्यालय भवन निर्माण के लिए दी गई तब पत्रांक 74 सा दिनांक 14 .3.2009.

को उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर गया को अग्रे तर करवाई हेतु भेजा गया इसके बाद वाद संख्य.1/2008 -2009 के आलोक में समाहर्ता गया के जिला राजस्व शाखा के पत्रांक 1302/ सा को भवदीय प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना सचिव मानव संसाधन विकास विभाग बिहार पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी गया कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गया भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर गया अंचल अधिकारी मानपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित किया गया इसके तत्पश्चात ही बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पत्रांक 6 /खा मः गया 12/9 पटना बिहार ने मंत्री परिषद की बैठक दिनांक 17 /2 /10 के मद संख्या 12 मैं दी गई स्वती के आलोक में गया जिला अंतर्गत उच्च विद्यालय मानपुर के भवन निर्माण हेतु अंचल मानपुर मौजा कुकरा थाना नंबर 249 खाता नंबर 114 115 पुराना 1407 नया खेसरा 58 71/8 रकबा 1 .50 एकड़ भूमि मानव संसाधन विकास विभाग को निशुल्क अंतर विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति दी गई तब मानपुर उच्च विद्यालय भवन का निर्माण शुरू किया गया डॉ अरुण कुमार श्री बुढ़वा महादेव विकास समिति अध्यक्ष कुकरा गया जा रहा था जिसे रोकवा दिया गया लेकिन जिला प्रशासन का कोई ध्यान नही है की जल्द से जल्द कार्य हो। updated by gaurav gupta

loading...