किसके सर सजेगा मधेपुरा लोकसभा से सांसद का ताज इन्जार शरू …

सहरसा :- मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। अब इन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद है, इनके किस्मत का पिटारा चुनाव के एक माह बाद 23 मई को खुलेगा। हालांकि यहां तीन प्रत्याशियों के बीच काफी कड़ा मुकाबला है, कहना मुश्किल है कि किसके सर सजेगा सांसद का ताज, आखिर कौन बनेंगे मधेपुरा लोकसभा के सांसद। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। जिसमें से तीन विधानसभा मधेपुरा जिला का और तीन विधानसभा सहरसा जिला का है। जिले की अगर बात करें तो सहरसा जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में सहरसा, सोनवर्षा और महिषी विधानसभा पड़ता है। लेकिन महिषी प्रखंड में मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 81 मतदान केन्द्रों एवं खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 61 मतदान केन्द्र है। जिले का एक विधानसभा क्षेत्र सिमरीबख्तियारपुर खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत आता है। कहने को तो कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन मुख्य रूप से काँटे की टक्कर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी शरद यादव, जनता दल यू के प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव एवं जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच है। आपको बताते चलें कि इन तीनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला रहने के कारण मतदाता भी खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं। वैसे सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लोगों की मानें तो सभी जगहों पर तीनों की हवा है और ऐसे में कौन जीतेगा ये कहना काफी मुश्किल है। वैसे सोशल मीडिया पर इन प्रत्याशियों व समर्थकों की काफी धमक है। सोशल मीडिया से भी लोग अपने चहेते उम्मीवार के पक्ष में हवा बना रहे हैं। सभी के अपने अपने दावे हैं। बहरहाल उम्मीदवार, उनके समर्थकों और मधेपुरा लोकसभा की जनता को 23 मई का इंतजार रहेगा कि मतदाता किसकी किस्मत लिखेंगे।रिपोर्ट :- रितेश : हन्नी – सहरसा, updated by gaurav gupta

loading...