मध्यप्रदेश :- नरबर तहसील मुख्यालय पर पदस्थ 36 बर्षीय भृत्य एहसानशाह पुत्रश्री जुम्मनशाह ने फांसी लगा ली है , आरोप है की विगत 06 माह से नरबर के राजस्व अधिकारी की प्रताड़ना का शिकार बना हुआ था , जिसने तहसील कार्यालय के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पाण्डेय बाबा के कीर्तिस्तम्ब के पास पुराना हरिजन छात्रावास कैम्पस में स्थित नींव केे वृक्ष पर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली , सुबह कुछ लोगो के सुचना के आधार पर नरबर नगर थाने के प्रभारी सुरेश नागर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया ! घटना के संबंध में मृतक भृत्य को विगत 06 माह से वेतन ना दिये जाने के कारण भुखमरी के कगार पर था घटना के एक दिन पूर्व ही नरबर के विवादित प्रभारी तहसीलदार द्वारा मृतक को वेतन की मांग करने पर आंशिक रूप से प्रताडित किये जाने की जानकारी तहसील सूत्रोें से प्राप्त हुई है। घटना के संबंध में मृतक भृत्य को विगत 06 माह से वेतन ना दिये जाने के कारण भुखमरी के कगार पर था घटना के एक दिन पूर्व ही नरबर के विवादित प्रभारी तहसीलदार द्वारा मृतक को वेतन की मांग करने पर आंशिक रूप से प्रताडित किये जाने की जानकारी तहसील सूत्रोें से प्राप्त हुई है। इस तरह की आत्महत्याओं से आप अंदाजा लगा सकते है की कोई किसी इंसान को इस कदर भी प्रताड़ित कर सकता है की वो अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले ये बात काफी शर्मनाक है और सोचने पर मजबूर कर देती है ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए नवल किशोर मोदी की रिपोर्ट

loading...