पूर्णिया (बिहार) :-बिहार के पूर्णिया जिले के अंतर्गत आने वाले बनमनखी में 200 साल पुराना मंदिर है , इसकी लौकिक शक्ति के लिए ये मंदिर काफी विख्यात है ! बताया जाता है ग्राम देवता ‘नाथ बाबा’ लगभग 150 सौ वर्ष पूर्व जब हैजा एक महामारी थी,उसी समय इसकी स्थापना की गई, ये बहुत जागृत देवता है और पुरे इलाके मे मशहूर है, ग्राम वासी की अपार श्रद्धा है,ग्राम वासी इनकी महिमा के कारण हर साल नवाह यज्ञ,विष्णु यज्ञ भागवत कथा इत्यादि करवाते हैं,

इस मंदिर के पुजारी विद्यानन्द मिश्र ने यहां के रहस्य को उजागर करके जानकारी दी साथ ही इस मंदिर के अपार महिमा है जो इस गांव के तरक्की का कारण बना,इस मंदिर के प्रांगण मे हर साल भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इस मे मुख्य कथा वाचक आचार्य श्री गिरिशानंद जी महराज भागवत कथा पहुंचते है, विभिन्न प्रांतो से साधु संत भी आते है विशाल मेले को देखने हजारो की संख्या मे श्रद्धालु पहुंचते हैं , इस अवसर पर देवेंद्र चौधरी,अविनाश मिश्रा ,सुभाष चौधरी,राजीव चौधरी,विपिन,नंद किशोर सिंह,दिपक सिंह,गुलाबचंद मंडल हजारों ग्रामीण मौजूद थे| अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...