पूर्णिया – विश्व हिन्दू रक्षा संगठन द्वारा शहर के पंचमुखी हुनमान मंदिर में 5100 सौ दीप जलाये गए,मंदिर को पूरी तरह द्वीप से सजाया गया,भक्तो की भीड़ उमरी रही, जिस के मुख्य अतिथि पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका थे। आमंत्रित विजय खेमका जी ने द्वीप जलाया पूर्णिया के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे और मंदिर में पूजा संध्या का आयोजन के बाद प्रसादी का वितरण भी किया गया यह दीप जलाने का कार्यक्रम विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने खास करके राम मंदिर के निर्माण के बारे में बताया गया और कहा दीप जलाने का कार्यक्रम हर एक जगह धीरे-धीरे किया जाएगा और इसमें सभी व्यक्ति को शामिल होने को कहा गया ताकि हिंदू संगठन मजबूत हो|रिपोर्ट- रोशन कुमाऱ़     Updated by.. Gourav gupta beaureo chief

loading...