• मधेपुरा/मुरलीगंज : – प्रखंड के हरिपुरकला पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षा हरिपुरकला की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी के द्वारा प्रधानमंत्री के पत्र को पढ़कर सुनाया गया ।जिसमें वर्षा ऋतु आगमन के उपरांत जल संचय कैसे किया जाए ,पोखर खुदाई करके खेतों में आर बनाकर भविष्य में जल संकट आ सकता है ।डॉo लक्ष्मी कुमारी ने कहा हरिपुर कला पंचायत में हमलोग निजी भूमि पर मनरेगा के द्वारा पोखर खुदाया काम जारी करेंगे ।साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी के द्वारा जो जल संचय के लिए योजना बनाया गया है ,उसको सफल बनाने का प्रयास करेंगे ।इसलिए जल का संचय कैसे किया जाए। इन सभी बिंदुओं पर आम सभा में चर्चा की गई ।मौके पर मुख्य रूप से पंचायत सचिव अरुण कुमार यादव, वार्ड सदस्य लल्लन यादव ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ,पंचायत कार्यपालक सहायक गुड्डू कुमार, विश्वजीत कुमार कुमार पिंटू जी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta
loading...