साहेब का दिल तो समुन्द्र जैसन हव हो-सविता
चन्दौली(उत्तर प्रदेश) – आज दिनांक 04/01/2019 को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा 60 विधवा माताओं/बहनों को

कम्बल व स्वैटर वितरित किये गये। चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार गरीब लोगों को कम्बल व स्वैटर वितरित किये जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि चन्दौली पुलिस जहाँ अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग के साथ कर रही है वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत तमाम ऐसे कार्यक्रम भी चला रही है जिससे जनपद के गरीब व बेरोजगार लोगों की सहायता व सेवा हो सके इसी क्रम में नौगढ़ थाने पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए SSDP का कार्यक्रम; सेना व पुलिस आदि भर्तियों हेतु शारीरिक प्रशिक्षण व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गरीब लोगों के आखों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर व आपरेशन का कार्य लगातार किया जा रहा। इस कड़कड़ाती ठंड से लोगों को बचाने के लिए लगातार कम्बल, स्वैटर व टोपी का वितरण गरीब व निराश्रितों को किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली देवेन्द्र नाथ सहित जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे!वही एक कम्बल पाने वाली महिला ने कहा कि क हो साहेब के दिल त समुन्द्र मति हव जिससे नाम की जानकारी ली गयी तो उसने सविता बताया।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...