मऊरानीपुर (झाँसी)- कोतवाली प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह की

अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में नगर के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी बन्धु, प्रधान, चैयरमैन, पार्षदों के साथ पत्रकारों को कोतवाली के द्वारा फोन कर पीस कमेटी की बैठक की सूचना देकर बुलाया गया। और पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नगर की समस्याओं को क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के समक्ष लोगों ने रखा। जिसमें नगर में लगातार अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। इस पर गहराईता से अफसरों और लोगों के बीच चर्चा की गयी। लोगों ने एवं अफसरों ने एक दूसरे को काफी सुझाव दिये। जिसमें नगर में चोरियों , कच्ची शराब, गुण्डागिर्दी आदि काफी समस्याओं के बारे में अफसरों को अवगत कराया गया। साथ ही नगर में सीसीटीवी कैमरों को भी लगाने के लिये लोगों ने सुझाव दिया। इसी के चलते अफसरों ने शीघ्र से शीघ्र नगरवासियों की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। और उन्होनें कहा कि हम और आप एक होकर रहे और पुलिस का पूर्ण सहयोग करें तो अपराध कतई नही होगा। वही लोगों ने अपने वक्तव्व में बताया कि बिना वजह पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाये और पुलिस सभी से अपनत्य का व्यवहार करे। इसी के चलते तमाम नगर की समस्याओं से पुलिस अफसरों को अवगत कराया गया। इस मौके पर राजेश बिलाटिया पत्रकार/ पार्षद, संजीव तिवारी पत्रकार, महेश आर्य पत्रकार, दीपक मोदी अध्यक्ष व्यापार मण्डल, हाजी तुफैल अहमद, दिलीप लालावानी अध्यक्ष कपडा व्यापारी, नसीमुल हसन, गुड्डू मिस्त्री प्रधान, संजय बरसैया , महेश चन्द्र बिलैया, रहमान पार्षद, अखिलेश राज पत्रकार, अजीत नायक पत्रकार, सन्तोष श्रीवास रिर्पोटर सी न्यूज चैनल, दीपक कुशवाहा पार्षद, सौरभ भार्गव पत्रकार, केशव साहू आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...