गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला के शेरघाटी के तेतरिया गांव में शनिवार को 765 केवी पावरग्रिड का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री
आरके सिंह ने किया,इनके साथ
बिहार सरकार के मंत्री,सांसद हरी मांझी,बिजली विभाग के अधिकारियों भी शामिल थे।240 करोड़ से भी ज्यादा लागत से बनने वाला 765 केवी पावरग्रिड से गया, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में बिजली की आपूर्ति होगी इस पावरग्रिड का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया हैलगभग ढाई सौ करोड़ लागत वाली उपकेंद्र के चालू होने के पश्चात बिहार में बिजली की अबाधित आपूर्ति
सुनिश्चित की जाएगी और उपकेंद्र में 765 केवी गया उपकेंद्र के जरिए राज्य के नेशनल ग्रिड से कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करेगा और इसमें लागत 40 एकड़ में बन रही यह परियोजना लगभग 21 मार्च तक पूरी हो जाएगी कहा केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा भारतीय प्रशासनिक सेवा में पहली बार सेवा देने का मौका गया में मुझे मिला था और चंदौती उपकेंद्र बनने से तीन जिलों को इसका फयादा होगा और बिजली के बिना विकास संभव नहीं हो सकता है दो वर्षों में हमने सभी गांव में बिजली पहुंचाई हैऔर गरीब से गरीब के घरों तक हमने बिजली का कनेक्शन दिया है और इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव,स्थानीय विधायक विनोद यादव व सांसद हरी मांझी के अलावा गया,शेरधाटी के आस पास के भारी संख्या में ग्रामीण सहित विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल हुए।updated by gaurav gupta