अररिया- नेपाल में लगातार बारिश होने एवं मानसून प्रवेश होने से अररिया जिला से होकर गुज़रने वाली कई नदियों में अचानक उफान पर आ गई है। जल स्तर में वृद्धि होने से चर्चरी पूल बह गए है। जल स्तर में वृद्धि होने से इन इलाको में बाढ़ का डर सताने लगा है। पनार, नूना , बकरा , कोशी इतियादी नदियों में जल स्तर में वृद्धि हुई है। अररिया जिला होकर बहने वाली नदियों में जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जोकीहाट, पलासी , सिकटी , कुर्साकांटा के नदियों में जल स्तर बढने से कई गावो में कटान जारी है। NH 327 E के भंगिया पल डायवर्शन में सड़क के ऊपर पानी बह रहा है। इन इलाको में कभी भी यातायात बाधित हो सकता है। तारण चौक के पास डायवर्सन में ट्रैक्टर पानी में डूबा। किसी प्रकार की हताहत की सुचना नहीं है। जेसीबी के माध्यम से निकाला गया।रिपोर्ट – रवि राज update by gaurav gupta
loading...