मऊरानीपुर (झाँसी)- नगर मऊरानीपुर में नवदुर्गा महोत्सव की धूम जोरदार देखी जा रही है। जिसमें सुबह से ही माँ के जयकारे और माँ के गानों की धूम सुनायी देने लगती है। जिससे पूरे नगर में धार्मिक माहौल देखा जा रहा है। इस बार माँ दुर्गा की प्रतिमाओं में विचित्र- विचित्र स्वरुप भी कलाकारों ने दिखायें हुये है। जो माँ दुर्गा के साथ देखे जा रहे है। इस बार कलाकारों ने काफी विचित्रता का परिचय देते हुये मूर्तियों को बनाया। जिसको देखकर लोगों में काफी धार्मिकता और उत्साह देखने को मिल रहा है। पूरे नगर में सुबह से देर- रात तक धार्मिक माहौल देखा जा रहा है। वही इस वर्ष नुनाई में माँ काली भी विराजमान की गयी है, और माँ काली के विराजमान के साथ काली भक्तों में भी काली उत्साह और धार्मिकता देखी जा रही है। जो प्रथम दिन से ही देखने को मिल रही। कारण कि नुनाई में माँ काली को हर दो वर्ष में एक बार विराजमान किया जाता है। जिसके चलते इस वर्ष माँ काली का विराजमान हुआ है। इसी के चलते नेहरुनगर (बगा) में आज नवदुर्गा के पंचम दिन के अवसर पर वनदेवी का स्वरुप भी नेहरुनगर (बगा) कमेटी के लोगों द्वारा दिया जा रहा है। जिसकी तैयारियों प्रथम दिन से ही प्रारम्भ की गयी थी। जो आज पंचम दिन के रुप में वनदेवी स्वरुप में देखी जायेगी। नेहरुनगर (बगा) में जो माँ दुर्गा की मूर्ति रखी हुयी है। वह नगर में रखी मूर्तियों में एक भिन्न रुप में देखी जा रही है। जिसकी प्रतिदिन तैयारी काफी अत्यधिक होती हुयी देखी जाती है। नेहरुनगर (बगा) कमेटी के लोगों में माँ दुर्गा की सेवा करने के लिये एक वर्ष तक इंतजार के बाद जोरदार माँ की सेवा की जाती है। वही नगर के टीकमगढ बस स्टैण्ड छोटे माली की छत पर प्राण प्रतिष्ठित काली जी के मन्दिर पर माँ का जन्मदिन धूमधाम तरीके के साथ मनाने के लिये जोरदार तैयारियाँ चल रही है। जो नवदुर्गा के सत्तमी के दिन केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जायेगा, और रात्रि जागरण में भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसकी तैयारियाँ काफी जोरतोड से चल रही है। अन्त में भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें सैकडों की संख्या में काली भक्त प्रसाद ग्रहण करेगें। यह उक्त जानकारी प्रमोद सैनी दादा माली ने दी। वही माँ भद्रकाली मन्दिर भदरवारा में भी काफी तैयारियाँ देखी जा रही है। जिसमें भद्रकाली कमेटी के साथ समस्त भदरवारा ग्राम के लोग तैयारियों में जुटे हुये है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा रहा धार्मिक माहौल। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।