कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के पास ग्राम-सरकोनी में लगे 50 हेक्टेयर वन विभाग के जमीन पर लगे पेड़ का धड़ल्ले से हो रहा है कटाई।ग्रामीण महिला पुरुष जंगल मे जाकर पहले पेड़ काट कर छोड़ दे रहे हैं। कुछ दिन बाद सुख जाने पर उसी सुखी लकड़ी को जलावन के रूप में ले जा रहे हैं। साथ ही ग्राम-डेमा,सतबहिनी ,राजा घटहुआँ के लगभग 100 मवेशी को जंगल मे छोड़ दे रहे हैं।पशु से भी जंगल का हो रहा है भारी नुकसान। वन विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं।जंगल कैसे बचे यह सोंच कर वन क्षेत्र के अध्यक्ष-सुजीत कुमार सिंह चिंतित हैं। updated by gaurav gupta

loading...