मधेपुरा – जम्मू एंड कश्मीर के फुलवामा में हुए आतंकी हमलों में शहीद जवानों का 12 दिन के बाद भारत द्वारा बदला लेने पर मुरलीगंज के विभिन्न राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों एवं दलों ने जमकर शौर्य दिवस मनाया एवं पूरे शहर में तिरंगा लेकर पूरे बाजार घूम कर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जताया तथा भारतीय वायुसेना को धन्यवाद दिया।फ्रेंडश युवा क्लब के संयोजक रविकांत कुमार संचारकर्मी ने बताया कि बहुत हुआ अब शांति वार्ता नहीं होगी, भारतीय सैनिक ईट का जवाब पत्थर से भी देना जानती है। वहीं शर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स के रंजन कुमार ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने हमारे सैनिकों का बदला 40 के बदले 300 लेकर पाकिस्तान को यह बता दिया कि अब आंख उठा कर देखोगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा। राजद के प्रखंड अध्यक्ष शशि चन्द्र उर्फ गोलडु यादव ने बताया कि आज हमारे लिए शहीद को भारतीय वायुसेना द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी। पूरे शहर में भारत के इस दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक से गर्व के साथ खुशियां मना रहे है।
मौके पर दिनेश मिश्र उर्फ बाबा,पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव,विकास आनंद,प्रताप अग्रवाल, भाजयुमो के राजीव जायसवाल उर्फ सोनू,उदय चौधरी, रवि भगत समेत सैकड़ों उपस्थित थे। रिपोर्ट – संजीव कुमार, updated by gaurav gupta