दिल्ली :- लगातार दिल्ली मे बढ़ते गैंगवार से दिल्ली की जनता काफी सेहमी हुई है, जिस तरह से दिल्ली मे गैंगवार हो रहे हैं उसे तो ये साबित हो रहा है कि अपराधियों के होस्ले कितने बुलंद है, ओर ये तमाम चीज़े इस बात की तरफ इशारा करती है कि हमारी पुलिस पार्षशन कितनी लापरवाह ओर सुस्त है ऎसा ही मामला आज दिल्ली मे एक बार फिर देखने को मिला जहा टीटू गैंग ओर गोगी गैंग के बीच गैंगवार हुआ काफी देर चली इस गैंगवार में एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गई है इस मामले से आस पास के लोग काफी डरे हुए हैं इस बात से ये जाहिर होता है कि इन अपराधियों के खिलाफ अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है! पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, कुछ बात जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर कब तक ऎसा ही चलता रहेगा कब हमारा पार्षशन जागेगा ऎसा नहीं है कमी पूरी टीम में है लेकिन कमी कही न कही तो है देखना ये है की ये सारी चीज़े कब रुकेगी। अनुभवी आंखें न्यूज