समस्तीपुर- ताजपुर 28 फरवरी 2019
गुरुवार को 8 बजे रात्री ताजपुर के होस्पिटल चौक पर गोविन्द गारमेंट्स कपडे की दुकान में भीषण आग लग गई। यह दुकान वैशाली जिला के बहुआरा निवासी गोविंद कुमार का बताया गया इस आग से अगल-बगल के दुकान में भी अफरातफरी मच गई। दूसरे दुकान को आग से बचाने के लिए समान निकालने एवं तोड़फोर कर सामान हटाने से अन्य दुकानदारों को भी बड़ी क्षति होना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शार्टसर्किट होना बताया गया., जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी देने के बाबजूद घंटे भर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँची। तबतक स्थानीय लोगों ने करीब-करीब आग पर काबू पा लिए चुके थे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देरसे पहुँचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित दिखा अंधेरा होने के कारण आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार लाखों रुपए के दुकान में रखें रेडीमेड वस्त्र सहित अन्य सामानों के जलने की संभावना बताई गई है भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता, शिवबालक केशरी, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, मो० चाँद, मो० एजाज, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आग से प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने, ताजपुर थाना को अग्निशमन उपलब्ध कराने, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने, बिजली विभाग के अधिकारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...