कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता का नया मेयर चुनने के लिए गुरुवार को कोलकाता नगर निगम के पार्षदों की बैठक बुलायी है. अलीपुर में होने वाली पार्षदों की बैठक में कोलकाता के नये मेयर के नाम की घोषणा होगी. बुधवार को मुख्यमंत्री से मनमुटाव होने के बाद मेयर शोभन चटर्जी ने दमकल व आवासन मामलों के मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
ममता बनर्जी ने श्री चटर्जी को मेयर पद से भी इस्तीफा देेने का निर्देश दिया. उन्होंने कोलकाता नगर निगम के आयुक्त खलील अहमद को मेयर की अनुपस्थिति में निगम का काम देखने के लिए कहा

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, सुश्री बनर्जी गुरुवार की शाम को अलीपुर में कोलकाता निगम में तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों की बैठक करेंगी. बैठक में नये मेयर के नाम की घोषणा होगी.

हालांकि, बुधवार दोपहर तक श्री चटर्जी ने मेयर पद से इस्तीफा नहीं दिया था. अवकाश होने के बावजूद कोलकाता नगर निगम के चेयरपर्सन माला राय निगम कार्यालय गयीं. नियम है कि मेयर लिखित इस्तीफा चेयरपर्सन को भी सौंपेंगे| वांलिटयर सदस्य – मनीष कुमार गुप्ता, updated by gaurav gupta

loading...