पूणिया – बायसी प्रखंड़ के बनगामा पंचायत के मडवा गांव में महानंदा से हो रहे कटाव का निरिक्षण किया।ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया था कि तेजगति से कटाव हो रहा है जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा पहुंचकर कटाव का निरिक्षण किया।एवं ग्रामीणों से मिलकर कटाव का जायजा लिया।ग्रामीणों ने कहा कि यदि महानंदा नदी के कटाव को नही रोका गया तो मडवा गांव जाने वाली सड़क नदी में कट जाएगा और सड़क कटने के बाद नदी तेजी से गांव को काटने लगेगा।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मड़वा गांव के लिए बांध का काम कर रहा है इसलिए इस सड़क को हर हाल में बचाना जरूरी है।इस पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रबंधक इन्जिनियर से फोन संपर्क कर बताया कि कटाव रोकने का निर्देश दिया।मौके पर ग्रामीण मुखिया पति अबुजफर,महताव आलम, तजम्मुल हूसैन, वार्ड सदस्य मिथुन साह,मोहम्मद एकलाख,मास्टर गुलाम हूसैन मौजूद थे।मड़वा गांव से लौटने के बाद बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान प्रभारी अनुपस्थित पाया गया सहायक डाक्टर से पूछने पर बताया प्रभारी डाक्टर विजय कुमार मीटींग मे गया है।डॉक्टर शहनवाज, डाक्टर अहमर हसन ,डाक्टर अली नुमान मौजूदगी में फ्रीजर टैम्प्रेचर चेक किया उसके बाद प्रसव कक्ष का भी निरिक्षण किया और देखा दवाई का भी जांच किया।निरिक्षण करने के क्रम में एसडीओ सावन कुमार,प्रखंड़ विकास पदाधिकारी अकील अंजूम,अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी, मौजूद थे। रिपोर्ट – मनोज कुमार Updated by gaurav gupta

loading...