गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – महिला विकास निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए लोगों में जागरूकता लाने हेतु गया नगर निगम के स्लम एरिया में किन्नर कला जत्था दोस्ताना सफर,पटना द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जाना है समाहरणालय परिसर से नुक्कड़ नाटक की शुरुआत की गई है इस अवसर पर ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाकर पुलवामा के शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई और इसके उपरांत जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के साथ पूरा देश खड़ा है और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हम सभी कंधे में कंधा मिलाकर खड़े हैं और हम उनके साथ है उन्होंने कहा कि इस समय संपूर्ण देश ने जो आक्रोश दिखाया है यह दिखलाता है कि सारा देश शहीदों के साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि बिहार ने भी एक सामाजिक बुराई खत्म करने का संकल्प लिया है जिसके लिए एक अभियान चलाया जा रहा है इस बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए महिला विकास निगम ने पटना के किन्नर कला जत्था के द्वारा गया नगर निगम के स्लम एरिया में जागरुकता अभियान चलाने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था उन्होंने कहा कि यह टीम पटना में भी बेहतर प्रदर्शन की है और उम्मीद है कि गया में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी और बिहार देश में एक उदाहरण प्रस्तुत करने में सफल होगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, उप निदेशक जनसंपर्क पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार गुप्ता,महिला विकास निगम के पदाधिकारी, किन्नर कला जत्था दोस्ताना सफर के सचिव रेशमा मौजूद थी।updated by gaurav gupta
जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दल को किया रवाना।
loading...