उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोनभद्र से एक जर्मन नागरिक को गिरफ्तार किया है | बताया जा रहा है की यह युवक एक रेलवे कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की करते पाया गया | इसके साथ ही जर्मन नागरिक को जाली वीजा के आधार पर यात्रा करने के आरोप में भी गिरफ्तार कर लिया गया है | जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी पर्यटक अधिनियम की धारा 14अ, आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है | उसका पासपोर्ट जाली पाया गया है | दरअसल जर्मन नागरिक एरिक विली वाराणसी से पहले उड़ीसा और उसके बाद कन्याकुमारी के रास्ते में था. लेकिन शुक्रवार रात वह रॉबर्ट्सगंज में उतर गया. वहां अगोरी किला देखने चला गया. वापस आकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी रेलवे सुपरवाइजर आया और उसने उसे “वेलकम इंडिया” कह दिया | इसे लेकर दोनों के बीच हाथापाई हो गई और थोड़ी देर में यह मारपीट में बदल गई , और जर्मन नागरिक ने रेलवे सुपरवाइजर के मुंह पर घूंसा मार दिया था | लेकिन जब जर्मन आरोपी पकड़ा गया तो उस दौरान जर्मन नागरिक ने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला करते हुए भागने की कोशिश भी की थी | वही इस केस को लेकर जीआरपी मिर्जापुर के इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने बताया कि एरीक ने पुलिस के वाहन से उतरते ही दारोगा हरिकेश राम आजाद और मिथिलेश यादव को लाठी से पीटा | चूंकि वह विदेशी मेहमान है, इसीलिए उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया | अनुभवी ऑंखें न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

loading...