गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है जो जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत गोपी मोड़ से दो कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैऔर इस मौके पर गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।इस वार्ता मेजिले के एसएसपी राजीव मिश्रा,नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार,एस एस बी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह,एसपी अभियान अरूण कुमार सिंह और वजीरगंज अभिजीत कुमार सिंह मौजूद थे संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गया जिला एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रघुबीर यादव उर्फ राजीव रंजन एवं रविंद्र यादव उर्फ डॉक्टर है और इनसभी का आपराधिक इतिहास जहानाबाद के सकुरबाद औरंगाबाद के पारसबिगहा एवं औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना है और इनकेपास से दो लोडेड देशी राइफल सहित 60 गोली13 नक्सली साहित्य एवं नक्सली रसीद एवम हिसाब किताब बही खाता और नक्सली पर्चा भी पुलिस ने बरामद किया गया है वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली राजेश रविदास उर्फ उत्तम जी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर जिसे फतेहपुर थाना लाया गया! नक्सली राजेश रविदास के निशानदेही पर गुरुपा ओपी पुलिस चौकी के अंतगर्त बस कटवा पहाड़ी के पास जमीन के अंदर गड़ा हुआ ak-56 मैगजीन सहित एक राइफल 68 पीस कारतूस मैगजीन चार्जर आदि बरामद किया गया उनके पास से। updated by gaurav gupta