जानकीनगर(पूर्णियां) – बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में पंचायत उपचुनाव के तहत वार्ड सदस्य का चुनाव कराया गयाl जिसमें की 3 प्रत्याशी गजेंद्र यादव, रमेश कुमार राय एवं रूपम देवी थे। यहां पर टोटल 349 वोट गिराया गया था, जिसमें की गजेंद्र यादव को 137 वोट मिले थे, दूसरे प्रत्याशी रमेश कुमार राय को 80 वोट मिले थे, तीसरे प्रत्याशी रूपम देवी को 132 वोट मिले थे, यह चुनाव 10 मार्च को प्राथमिक विद्यालय रामपुर तिलक उत्तर में कराया गया था जिसका गिनती प्रखंड कार्यालय बनमनखी में शाम लगभग 6:00 बजे कराया गयाl जिसमें की सबसे अधिक वोट गजेंद्र यादव को 137 वोट मिला, जिसमें की गजेंद्र यादव को 5 वोट से जीत का घोषणा किया गया। आपको बताते चलें कि वार्ड सदस्य का चुनाव गजेंद्र यादव के जीतते ही रामपुर तिलक के वार्ड 13 के राधे मरर टोल में खुशी से सभी व्यक्ति झूम उठे और सभी व्यक्ति एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाया। क्योंकि आज तक जो भी वार्ड सदस्य बने थे वह राधेमरर टोल को नजर अंदाज करके ही रखता था। जिससे चलते इस टोल में विकास ही नहीं हो पाता था। इससे कुछ दिन पहले लालमोहन कुमार ने वार्ड सचिव का चुनाव जीतकर राधेमरर टोल का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया थाl लालमोहन कुमार सात निश्चय के तहत गली नाली का कार्य जोर शोर से करवा रहे हैंl लालमोहन कुमार के कार्य को देखते हुए इस टोल के व्यक्ति में खुशी इसलिए भी है की अब वार्ड सदस्य भी इस टोल में बन चुका हैl हमलोगों को विश्वास है कि अब अच्छे से जोर-शोर से इस वार्ड में विकास कार्य होगाl क्योंकि जब से पंचायती राज बना था तब से जो भी नेता कोई पद पर था वह राधेमरर टोल को नजर अंदाज करके ही चलता थाl अब तो राधेमरर टोल में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव दोनों बन चुका है, इस चुनाव जीतने के बारे में जब वार्ड सदस्य गजेंद्र यादव और वार्ड सचिव लालमोहन कुमार से जब पूछा गया तो वह बताया कि जितना विकास पिछले 10 से 15 वर्ष में नहीं हुआ था उससे ज्यादा विकास इस 2 वर्ष में करकर दिखा देंगेl मैं वादा करता हूं मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि इस वार्ड में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सकेl उतना अधिक से अधिक विकास कार्य करूंगाl जिससे जनता हमेशा खुश रहेl खुशी व्यक्त करने वाले मैं अशोक यादव, रामलाल राय, शोभितलाल यादव,चंदन कुमार, छोटीलाल यादव, शिवान यादव , सुभाष सिंह, गजेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह,नरेश राय, सुरेश राय विकास यादव, प्रदीप यादव, चंदेश्वरी यादव, सरोज यादव, महेश यादव, बद्री यादव, सदानंद यादव, शंभू यादव, सुबोध यादव, नंदकिशोर यादव, चंदन कुमार यादव, राम पुकार यादव, सुमन कुमार यादव,लखन यादव, गणेश प्रसाद यादव, दिनेश प्रसाद यादव, लालमोहन आनंद, सरवन कुमार, पप्पू राय, सुनील कुमार, रविंद्र राय, प्रमोद राय, राममोहन राय, गुंजा राय आदि व्यक्तियों ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं मिठाई एक दूसरे को खिलाया।

loading...