बेतिया(संवावदाता गोलू शुक्ला) – जिला फुटवाँल लीग प्रतियोगिता कुमार बाग स्टेडियम में युवा समाजसेवी मनीष कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजकों का शुक्रिया अदा किया तथा कहा की इतने कम संसाधन में इतना अच्छा टूर्नामेंट पहली बार चंपारण में हो रहा है।
आयोजकों ने जब मनीष कश्यप से इस बात की शिकायत किया की खेल और खिलाड़ियों पर यहां के स्थानीय सांसद और विधायक का थोड़ा भी ध्यान नहीं है, तो मनीष कश्यप ने कहा आप सभी चिंता ना करें अब सारे विधायक और सांसद ध्यान देंगे। क्योंकि हमें अपने हक के लिए उनसे भीख नहीं मांगना है बल्कि अपना हक उनसे लड़ कर लेना है। मुख्य अतिथि मनीष कश्यप और विशिष्ट अतिथि यूवा जागरण मंच के अध्यक्ष दिपेश सिंह भाजपा नेता सोनू दुबे नरकटियागंज के सुनील वर्मा ने संयुक्त रुप उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय करके खेल का शुरुआत हुआ । इस खेल का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का उत्थान करना और ग्रामीणों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना। इस जिला फुटवाँल लीग प्रतियोगिता का आयोजक न्यू फुटवाँल क्लब कुमार बाग द्वारा किया जा रहा है। आज का मैच पश्चिम चम्पारण बेतिया और यंग स्पोर्ष क्लब के बीच खेला गया। पश्चिम चम्पारण बेतिया ए से यंग स्पोर्स क्लब बेतिया 1- 0 से जीता। दुसरा मैच टाउन क्लब नरकटियागंज बनाम स्पोर्ट्स क्लब बेतिया के के बीच हुआ। दीपेश सिंह युवा जागरण मंच के अध्यक्ष ने कहा की किसी भी खेलाड़ी को कोई दिकत्त हो तो हमसे मिले उसे युवा जागरण मंच के द्वारा पूरी तरीके से मदद किया जाएगा। मैच के रेपरी मोहन कुमार पटना, रवि कुमार समस्तीपुर, अभिनंदन कुमार, जलील अहमद बेतिया, चन्द्रिका महतो, विकास सिह, राहुल सिंह, राकेश सिंह आदी रहे। updated by gaurav gupta