गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – खसरा मुक्त करने के लिए कार्यशाला का आयोजन उन्होंने बताया कि गया जिला देश मे टिकाकरण मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है और इस अभियान मे शिक्षा और समाज कल्याण विभाग महत्वपूर्ण कड़ी है
जिला मे वार्टस एप गु्रप बनाया जायेगा और सभी जानकारी शेयर किया जायेगा और जिला मे 18 लाख बच्चे को टिकाकरण किया जायेगा, दिसम्बर माह तक माईकोपलान बनाने का निर्देश दिया गया है और सभी स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षक को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा औरउन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूल मे टिकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा अगर कोई स्कुल टिकाकरण से इन्कार करता है तो विद्यालय पर प्रशासनिक करवाई होगी और इस अभियान मे मिडिया कमी को भी पुणॅ सहयोग देने का अनुरोध किया है ताकि जिला का नाम पुरे देश मे रौशन रहे हैं कुमारी रजनी डीपिओ गया बताया कि सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रखण्ड स्तर पर यथा शीघ्र बैठक कर पपत्र _1 दिनांक 20 /11/2018 भेजना सुनिश्चित करे और साथ ही साथ इस अभियान मे शिक्षा विभाग को कैप्टन बनाया गया है यह हर बच्चे के लिए पहला और अतिम मौका है जागरूकता अभियान चलाने के लिए रैली,माता-पिता के साथ बैठक बच्चे के बिच चित्र कला, पतियोगित करने का आदेश दिया गया है प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि गैर सरकारी विद्यालय को भी बैठक किया जाये और पपा -1 तैयार कराये और ड़ाॅ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा सिविल सर्जन ने बताया कि भारत के अतिम चक्र मे गया को सामिल किया गया है और भारत सरकार द्वारा संकल्प लिया गया है कि 2020 इस जानलेवा बीमारी पर काबू पाया जायेगा और खसरा रूबेला अभियान के बारे मे जानकारी दिये और अल्पसंख्यक समुदाय,महादलित टोला मे बिशेष ध्यान रखते हुए माईकोपलान बनाने को कहा गया है सभी विभाग से सफल आयोजन के लिए अनुरोध किया आइएम आर भैकसीन बिल्कुल सुरक्षित है
बैठक मे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,सिविल सर्जन,ड़ाॅ योगेश सागर आएस ,एसमोडब्लुएचो गया ,एसटीआरल डब्लुएचो प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर,बीसीएम सीडीपीओ,एलस,डब्लु एचोमोनिटर भाग लिया गया है इस प्रशिक्षण ड़ाॅ बीपी दत्ता,डा राजीव कुमार डब्लुएचो द्वारा दिया गया।updated by gaurav gupta

loading...