गया- नगर प्रखण्ड के ई किसान भवन में खरीफ महा अभियान 2019 सह प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते हुए प्रखण्ड प्रमुख सुचिता रंजनी,युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुशवाहा,आत्मा के कृषि निर्देशक शिवदत्त कुमार सिन्हा जी उपस्थियत थे 16 पंचायतो के किसान सलाहकार,कॉर्डिनेटर, और किसान भाई और महिलाएं उपस्थित थे रंजीत कुशवाहा ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों का आय कैसे दुगुनी हों उस पर काम किया जा रहा हैं प्रधानमंत्री मान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को 1 साल में 6000 रुपया दिया जा रहा है। और शंकर हाइब्रिड धान पर बिहार सरकार प्रति किलो 100 रुपया अनुदान दिया जा रहा है मक्का, अरहर का भी खेती खरीफ मौसम में किया जाता है सहायक अनुसंधान पदाधिकारी संजय कुमार,कृषि परामर्शी सुदामा प्रसाद, कृषि पदधिकारई बिजय रजक, भाजपा नगर प्रखण्ड महामंत्री अनिल सिंह जी बमबम कुमार,पंचायत समिति आदि उपस्थित थे। धीरज गुप्ता,वसिम अंसारी updated by gaurav gupta

loading...