रविकान्त चौरसिया की रिपोर्ट
कहा – संविधान की रक्षा और खगड़िया का विकास होगी मेरी प्राथमिकता
आरएसएस से प्रेरित व मनुस्मृति से संचालित सरकार ने की वंचित और उपेक्षित वर्गों की हकमारी : अब्दुलबारी सिद्दिकी
खगड़िया: लोकसभा में तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए खगड़िया सीट से आज महागठबंधन के उम्मीदवार सह विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन कर दिया है। इससे पहले खगड़िया आवास पर मुकेश सहनी को उनकी पत्नी ने विजयतिलक लगाया और उनकी जीत की कामना की। इसके बाद सहनी ने कई मंदिरों में पूजा – अर्चना की और फिर जिला समाहरणालय पहुंच कर अपना पर्चा भरा।
नामांकन के बाद संसारपुर (पुलिस मैदान) में महागठबंधन की ओर से आयोजित विशाल सभा में मुकेश सहनी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। यही वजह है कि अकलियतों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, महादलितों, आदिवासियों को संविधान से मिले अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में आज लड़ाई देश और बाबा साहब के संविधान को बचाने की है, जिसके साथ मौजूदा एनडीए सरकार लगातार खिलवाड़ कर रही है। मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान की रक्षा और खगड़िया का विकास मेरी प्राथमिकता होगी।
पुलिस मैदान में तकरीबन 50 हजार से अधिक लोगों भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल पूरी तरह एकजुट है और देश के फिरकापरस्त तकातों को इस बार चुनाव में मुंहतोड़ सबक सिखाने का काम करेगी। मुकेश सहनी ने एनडीए के नेताओं पर मुद्दों की चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि महागठबंधन चुनाव में मुद्दों पर वोट मांग रही है, जबकि पीएम मोदी समेत एनडीए के नेता आज भी मुद्दों से दूर लोगों को बाकवास चीजों में भरमाने में लगे हैं।
सभा को राजद के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री सह दरभंगा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार अब्दुलबारी सिद्दिकी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मुकेश सहनी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी की जीत के लिए नहीं, बल्कि देश और संविधान बचाने के लिए है। मौजूदा सरकार ने फ़र्ज़ी नारों से देश को सिर्फ़ ठगा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, युवाओं और किसानों की बात ही नहीं कर रहे है। युवाओं और नौजवानों को सरकार से नौकरी और रोज़गार चाहिए। कृषि और किसानों की बेहतरी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं चाहिए या फिर धर्म, मंदिर-मस्जिद, और गड़े मुर्दे उखाड़ने वाले मुद्दे चाहिए जिनका आपके जीवन से कोई सरोकार नहीं है। फ़ैसला आपको करना है। सोच-सोच कर सोचिए और समझिए। महागठबंधन के सभा की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने की। सभा को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू कुमार, हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीनारायाण यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक अब्दुल गफूर, विधायक चंदन राम और पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,ने भी संबोधित किया।updated by gaurav gupta