कोरिया (छत्तीसगढ़) जिले के चिरमिरी क्षेत्र ओपन कास्ट प्रोजेक्ट अंतर्गत बरतुंगा में माइंस में कार्यत क्रेन ऑपरेटर सतीश जायसवाल व सहयोगी ऑपरेटर विजय परेडा जो कि एसईसीएल के कार्य से क्रेन मशीन लेकर डोमनहिल सी एच पी की ओर जा रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे प्राइवेट सेक्टर की ट्रांसपोर्ट गाड़ी को साइड देना पड़ा। सड़क के किनारे की चिकनी सतह की मिट्टी घनघोर बरसात होने के कारण क्रेन मशीन के दबाव से धंस गई जिस वजह से मशीन सीधे पुल में जा गिरी।
क्रेन का चालक व सहयोगी दोनों ही क्रेन के नीचे दब गए जिससे ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा सहयोगी बुरी तरह घायल हो गया। कठिन मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया व क्षेत्रीय चिकित्सालय कुरासिया ले जाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित किया व सहायक को हल्की मरहम पट्टी कर उपचार हेतु अपोलो रेफर किया दिया। वही परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा बचाव की सुविधा मुहैया कराई जाती तो मृतक की जान बचाई जा सकती थी। मृतक के परिजनों ने एसईसीएल कि इस लापरवाही के कारण एसईसीएल के आला अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए हेमेन्द्र कारफार्मा की रिपोर्ट।
कोरिया में क्रेन पलटने से ड्राइवर की मौत व एक घायल
loading...