गया – गया के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की १५९वाहिनी के जवानों ने जेल परिसर स्थित मुख्यालय में ७९ वां स्थापना दिवस समारोह मनाया।इस मौके पर कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने वाहिनी के अन्य अधिकारी गण की उपस्थिति में क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली तथा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौके पर कमांडेंट डॉ निशित कुमार ने बताया कि इस बल की स्थापना ब्रिटिशर्स ने की थी गुलाम भारत के वक्त विद्रोहों को दबाने के लिए २७ जुलाई १९३९ को ०२ बटालियन के साथ मध्यप्रदेश के नीमच नॉर्थ इंडियन मिलिट्री एंड केवलरी हेडक्वार्टर में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से इसकी स्थापना की गयी थी आजादी के लगभग दो सला के बाद १९४९ में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ब्रिटिशर्स की इस पुलिस फोर्स को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया और ०२ बटालियन से शुरू हुआ।यह बल आज २४६ बटालियन के साथ दुनिया की सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है।सीआरपीएफ का ७९ वर्षों का गौरवशाली इतिहास सीआरपीएफ अब ७९ वर्ष का होने जा रहा है अब तक का सफर बहुत ही गौरवशाली, प्रेरणादायक एवं उपलब्धियों से भरपूर रहा है।देश की बाहरी सीमाओं की सुरक्षा से लेकर आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी इस बल ने अब तक बहुत लगन के निभायी हैऔर देश के बाहर संयुक्त राज्य शांति मिशन में भी इस बल ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है उन्होंने ने बताया कि १५९ बटालियन की सभी कम्पनियां गया जिले के अति नक्सल प्रभावित तथा सूदुरवर्ती क्षेत्रों में तैनात होकर नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ जनहित के कार्यों में भी उत्कृष्ट भुमिका निभा रही है माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे कारगर अभियान से हमारे इलाके में माओवादियों का वर्चस्व काफी कम हुआ है और अब वे अपनी जान बचाने की फिराक में इधर उधर भाग रहे हैं सीआरपीएफ के द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों में कई कल्याणकारी योजनाएं भी चला रही है जिसके कारण काफी संख्या में लोग मुख्य धारा से जुड़े रहे हैं छकरबंधा तथा लुटुआ जैसे इलाकों में सीआरपीएफ ग्रामीणों का विश्वास जीतने में सफल हुआ है अंत में उन्होंने जवानों तथा उनके परिवार को सीआरपीएफ के ७९ वां स्थापना दिवस की बधाई दिया तथा बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ,कोबरा,एस एस बी तथा स्थानीय पुलिस का साझा अभियान जारी रहेगा और इस अवसर पर बटालियन मुख्यालय में जवानों के बीच खेल कुद प्रतियोगिता तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ में बड़ा ख़ाना का आयोजन किया गया। प्रकाश कुमार की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...